Sarvajan Pension Yojana 2022, सर्वजन पेंशन योजना, ऑनलाइन आवेदन

सर्वजन पेंशन योजना, Sarvajan Pension Yojana, Sarvajan Pension Yojana Helpline Number, Sarvjan Pension Yojana 2022, Sarvajan Pension Yojana Apply online

Sarvajan Pension Yojana  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा सर्वजन पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है। झारखंड सरकार द्वारा भी ऐसी ही एक योजना launch की गई है। जिसका नाम सर्वजन पेंशन योजना है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बेसहारा नागरिकों को pension उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब नागरिकों को pension प्रदान की जाएगी। यह pension ₹1000 की होगी जो कि प्रति माह की 5 तारीख को लाभार्थियों के bank खाते में वितरित की जाएगी। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन व आवेदन फॉर्म एवं सर्वजन पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस और लाभार्थी सूची कैसे देखे से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Sarvajan Pension Yojana 2022

राज्य के सभी योग्य व्यक्तियों को विशेष अभियान चलाते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से आच्छादित करने की योजना पर झारखंड सरकार ने आठ जून से कार्य शुरू कर दिया है।इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र के बेसहारा नागरिकों और विधवा महिलाओं को भी Sarvjan Pension Yojana का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Sarvajan Pension Yojana

हेमंत सरकार के आदेश के बाद यूनिवर्सल पेंशन योजना को पुरे झारखंड राज्य में लागू कर दिया गया है। योजना की खास बात यह है की पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए एपीएल (APL) और बीपीएल (BPL) राशन कार्ड की अनिवार्यता को खत्म कर दी है। इसके लिए सरकार ने कुल 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

Sarvjan Pension Yojana Main Point Highlights:

योजना का नाम सर्वजन पेंशन योजना
विभाग वित्त विभाग झारखंड सरकार
राज्य झारखंड
योजना का उद्देश्य वृद्धजन को पेंशन प्रदान करना
लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग
आधिकारिक वेबसाइट http://jkuber.jharkhand.gov.in/jpension/

योजना का उद्देश्य

मुख्य उद्देश्य, इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बेसहारा नागरिकों को प्रतिमाह ₹1000 की pension प्रदान की जाएगी। जिससे कि वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।

इस योजना के संचालन से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। इसके अलावा वह सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे। सर्वजन पेंशन योजना से सभी सुयोग्य व्यक्तियों को चिह्नित कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ने का कार्य शुरू हो चुका है।

old age pension jharkhand, nsap jharkhand, e pension jharkhand, jharkhand pension status, old pension jharkhand

सर्वजन पेंशन योजना में इन लोगो को लाभ मिलेगा 

  • 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग
  • 18 वर्ष से अधिक उम्र की निराश्रित या विधवा महिला
  • 5 वर्ष या उससे अधिक उम्र के दिव्यांग
  • HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना 2022 [Jharkhand Sarvajan Pension Yojana]

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने भी पूरा प्रयास करते हुए सभी उपायुक्तों को राज्य के बेसहारा और गरीब वर्ग लोग जिन्हें सर्वजन पेंशन योजना की जरूरत है, उन्हें sarvjan pension Yojana राज्य से जोड़ने के लिए निर्देश दिए हैं।

जिला | District लाभार्थियों की संख्या
देवघर 46869
रांची 230098
दुमका 37039
गोड्डा 55496
जामताड़ा 9776
साहिबगंज 56278
सरायकेला 36521
पश्चिमी सिंहभूम 65415
गिरिडीह 11666
पूर्व सिंहभूम 154431
बोकारो 12528
धनबाद 142045
रामगढ़ 44476
हजारीबाग 106365
कोडरमा 24643
चतरा 20094
सिमडेगा 32883
गुमला 48628
लोहरदगा 7653
लातेहार 24858
पलामू 46613
गढ़वा 5661
खूंटी 30690

इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने कहा है कि राज्य के सभी वंचित जरूरतमंदों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने Twitter पर post करते हुए भी कहा है कि बहुत जल्द ही राज्य के बेसहारा लोगों को झारखंड सरकार द्वारा पेंशन राशि देकर सहायता की जाएगी।

योजना के लाभ

  • राज्य के 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को पेंशन मिलेगी
  • हर महीने की प्रत्येक 5 तारीख को 1000 रुपये बैंक खाते में आएंगे।
  • पेंशन लेने के लिए राशन कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Eligibility

  • 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा
  • आवेदक करदाता नहीं होना चाहिए।
  • योजना में वृद्धजन, गरीब, नि:शक्त और निराश्रित, जिनमें विधवा, एकल व परित्यक्ता भी पेंशन के पात्र होंगे।
  • राशन कार्ड की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ वोटर आईडी कार्ड से रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।

Required important documents

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर एआईडी कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. पासपोर्ट साइज फोटो

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना में आवेदन कैसे भरे 

  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है। वेबसाइट का लिंक

सर्वजन पेंशन

  • होम पेज पर पहुंचने के पश्चात आपको रजिस्टर वाली बटन दबानी है।
  • रजिस्टर वाली बटन दबाने के पश्चात आपको अपनी स्क्रीन पर निर्धारित जगह में ईमेल आईडी अथवा फोन नंबर डालना है, साथ ही निर्धारित जगह में पासवर्ड डालना है और अगर आपसे कैप्चा कोड की डिमांड की जाती है तो उसे भी भरना है और उसके पश्चात रजिस्टर वाली बटन को दबाकर के आपको वन टाइम पासवर्ड का वेरिफिकेशन करना है और इस पर अपना अकाउंट बनाना है।
  • अब आपको Apply Now का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब निश्चित जगह में आपको अपना नाम, अपना मतदाता पहचान पत्र, अपना फोन नंबर डालना है, साथ ही आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अपलोड कर देना है।
  • सबमिट बटन को दबाना है।इस प्रकार से आपके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Note: ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें

सर्वजन पेंशन योजना (FAQ):

सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत कितनी पेंशन मिलेगी?

1000 हर महीने.

सर्वजन पेंशन योजना को कहां चालू किया गया है?

झारखंड.

Conclusion / निष्कर्ष:-

हमने अपने इस लेख के माध्यम से Sarvajan Pension Yojana 2022, सर्वजन पेंशन योजना, ऑनलाइन आवेदन आपको से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है

इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी  Website: पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

Leave a Comment