New Sauchalay List 2023 ग्रामीण शौचालय सूची में अपना नाम कैसे देखें

शौचालय सूची 2023 Gramin Sochalay अपना नाम ऑनलाइन देखें, ग्रामीण शौचालय सूची 2023 | New Sauchalay List, शौचालय लिस्ट ऑनलाइन देखें, प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय लिस्ट ऑनलाइन देखें

Sauchalay List 2023: स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों में शौचालय बनाया जा रहा है। इसमें कितने लोगों के घर शौचालय बनना है और इसमें से कितने लोगों का बन चुका है ये एसबीएम रिपोर्ट में देखा जा सकता है। इसमें ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट, ब्लॉक या ग्रामवार लिस्ट देख सकते है।

ग्रामीण नई शौचालय सूची की सहायता से आप आसानी से इस बात का पता लगा सकते हैं कि New Sauchalay List 2022-23 ग्रामीण शौचालय सूची में अपना नाम है या नहीं इसके लिए आपको शौचालय सूची आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी गयी है।

ग्रामीण शौचालय सूची  आप घर बैठे अब अपना नाम शौचालय सूची में देख सकते हैं। शौचालय सूची 2023 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि हमारे इस लेख को अंत तक विस्तार पूर्वक पढे।

New Sauchalay List 2023

शौचालय ग्रामीण योजना 2023 शुरू की है। योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दिया जायेगा। लोगों को शौचालाय के निर्माण के लिए 12,000/- प्रदान किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा स्वच्छ अभियान के तहत घर-घर में शौचालय निर्माण कराया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रो के जिन लोगो ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह जल्द से जल्द स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवेदन करे और अपने घरो में शौचालय बनाये ।आप इस पोर्टल sbm.gov.in द्वारा राज्यों की New Sauchalay List 2023 देख सकते है ।

आप इस शौचालय लिस्ट को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है और हां राज्य के जिन लोगों ने अभी तक इस योजना के तहत आवेदन नहीं किया है वह जल्द से जल्द स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा इस पोर्टल sbm.gov.in जाकर ग्रामीण शौचालय के लिए आवेदन सकते हैं

शौचालय योजना लिस्ट Main Point Highlights:

योजना का नामशौचालय सूची 2023 (New Sochalay List)
किसके द्वारा जारी की गईकेंद्र सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यदेश के नागरिकों को शौचालय बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
योजना के लाभार्थीदेश के ग्रामीण क्षेत्र के लोग
लिस्ट की उपलब्धताउपलब्ध है
लिस्ट की उपलब्धता की अंतिम तिथिअभी घोषित नहीं की गई
योजना का लाभदेश के नागरिकों को घर बैठे ही नई शौचालय सूची उपलब्ध कराना
शौचालय सूची देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

केंद्र सरकार द्वारा इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब तबके के परिवारों को फ्री शौचालय निर्माण (Free Toilet Construction) के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है, ताकि उन्हें शौच के लिए खुले में घर से बाहर ना जाना पड़े।

 

New Gramin Sauchalaya List के उद्देश्य क्या हैं ?

हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्रीं मोदी जी के द्वारा  स्वच्छ भारत अभियान को आरंभ किया गया है। भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को शौचालय अनुदान देकर घर में शौचालय बनवाने में सहायता प्रदान करना। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को शौचालाय बनवाने के लिए आर्थिक 12,000/- की सहायता प्रदान की जाएगी इस योजना के ज़रिये ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी स्वच्छता को बढ़ावा देना।

2023 New Sauchalay List, ऑनलाइन कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद आपके सामने सरकार की साइट ओपन हो जायेगी।
  • आपको नीचे स्क्रीन में दिखाई गई है कुछ इस तरह से।
  • आपको होम पेज में [A 03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर फॉर्म आ जायेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
  • आपको इस फॉर्म में अपना राज्य, जिला और ब्लॉक का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको view report पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर शौचालय लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

2023 List of Contact Person for Swachh Bharat Mission

  • सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन की Official Website पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज में आपको contact us पर जाएँ और state government के विकल्प पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा।
  • पेज में आपको स्टेट और केटेगिरी को सेलेक्ट करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप सब्मिट के बटन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर संपर्क व्यक्ति की सूची खुल जाएगी।

स्वच्छ भारत मिशन की State-Wise वेबसाइट की सूची

सबसे पहले अपने राज्य (State) उसके बाद जिले (District) और ब्लॉक (Block) का चयन करना होगा । आपको अपना राज्य लेना है उसके बाद अपना जिला जिस भी जिले में आप रहते हो, अब आपको अपना ब्लॉक यानि तहसील लेनी है

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशडायरेक्ट लिंक
अंडमान एंड निकोबार आईलैंडयहां क्लिक करें
आंध्र प्रदेशयहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़यहां क्लिक करें
कर्नाटकायहां क्लिक करें
केरलायहां क्लिक करें
मध्य प्रदेशयहां क्लिक करें
महाराष्ट्रयहां क्लिक करें
उड़ीसायहां क्लिक करें
पंजाबयहां क्लिक करें
तेलंगानायहां क्लिक करें
त्रिपुरायहां क्लिक करें
वेस्ट बेंगलयहां क्लिक करें
जम्मू एंड कश्मीरयहां क्लिक करें

Helpline Number:

आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। आप निम्न हेल्पलाइन नंबर तथा ई मेल आईडी के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं-

  • Address- पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार, चौथी मंजिल, पं. दीनदयाल अंत्योदय भवन (पूर्व में, पीरवरन भवन), सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003
  • Helpline- support-nbamis@nic.in

Noteऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करना ना भूलें

Sauchalay List (F.A.Qs)?

2022 शौचालय योजना की ऑफिशियल साइट क्या है?

sauchalaya yojana Official Site – https://sbm.gov.in/sbmreport/Home.aspx

 2022 शौचालय योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

शौचालय योजना के तहत सरकार द्वारा पात्र लाभार्थी को लगभग 12 हजार रूपये दिये जाते हैं।

2022 शौचालय योजना का लाभ किसे मिलेगा?

शौचालय योजना का उन लोगों को मिलेगा जिनके घर में अभी तक एक भी टॉयलेट नहीं हैं।

2022-23 शौचालय सूची ऑनलाइन कैसे देखें ?

हमने अपने आर्टिकल के माद्यम से आपको शौचालय सूची ऑनलाइन देखने की पूरी जानकारी दे रहे हैं। आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपना लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं।

स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत कब हुयी ?

स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को की गयी थी।

Conclusion / निष्कर्ष:-

हमने अपने इस लेख के माध्यम से New Sauchalay List 2023 ग्रामीण शौचालय सूची में अपना नाम कैसे देखें आपको से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है

इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी  Website: पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

Leave a Comment