Post Office Saving Scheme 2022 डाकघर बचत योजना आवेदन फॉर्म, पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम (PPF, NSC,FD ब्याज दर), Post Office Saving Scheme Apply post office saving schemes in hindi
Post Office Saving Scheme 2022 भारतीय डाक घर या केंद्र सरकार द्वारा संचालित बचत योजनाओं में देश के सभी आय वर्ग के नागरिक जो पीपीएफ, टाइम डिपॉजिट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, एफडी, जैसी योजनाओं में निवेश कर अपने जमा पूँजी को जमा कर बेहतर रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं वह, पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित इन बचत योजना की पात्रताओं की जानकारी प्राप्त कर उनमे आवेदन कर सकते हैं।
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2022 से जुड़ी है सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में आवेदन करने की प्रक्रिया, उद्देश्य, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के प्रकार, पात्रता, लाभ आदि।
यदि आप Post Office Saving Scheme 2022 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो आपसे अनुरोध है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
Post Office Saving Scheme 2022 डाकघर बचत योजना
इस योजना के तहत आप डाकघर या पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवा सकते और उच्च ब्याज दरों का लाभ प्राप्त कर सकते है। यह योजना के तहत अगर व्यक्ति पैसों का निवेश इस योजना में करता है तो इसको ब्याज दर के साथ कर (Income Tax) का लाभ भी मिलता है।
इस योजना में कर में छूट इंकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के द्वारा दी जाती है। पोस्ट ऑफिस ऐसी कई योजनायें उपलब्ध कराता है जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, Monthly Income Scheme, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), आदि।
Post Office Saving Scheme 2022 Main Point Highlights:
योजना का नाम | पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2022 |
योजना के लाभार्थी | कोई भी भारतीय नागरिक। |
वर्ष | 2022 |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
आवेदन की प्रक्रिया | Offline |
Post Office Saving Account :
Post Office Saving Account बैंक अकाउंट की तरह ही होता है। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में ब्याज दर 4% रखी गई है। जो कि पूरी तरह से टैक्सेबल है। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में ₹50 की न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना तथा उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की स्कीमों को शामिल किया गया है जिससे सभी वर्ग के लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएँ
ये भारतीय पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी लोकप्रिय योजनाएं है, जिसमें आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। यदि आपने अभी तक पैसो की सेविंग करना शुरू नहीं की है, लेकिन अब मन बनाया है कि आपको सेविंग करनी है, तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
- किसान विकास पत्र (KVP)
- सुकन्या समृद्धि खाता
- डाकघर बचत खाता
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट अकाउंट
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
- पाँच वर्षीय डाक घर आवर्ती जमा खाता (RD)
- डाकघर मासिक आय योजना खाता (MIS)
- 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (PPF)
- राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC)
डाकघर बचत योजना क्या हैं? ( What is Post Office Saving Scheme?)
Post Office Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस का नाम सुनते है, तो अक्सर हमारे दिमाग में स्पीड पोस्ट या डाक से संबधित अन्य बात आती है। शायद बहुत से लोग यह जानते भी होंगे कि पोस्ट ऑफिस में कहीं सारी बचत योजना चलती है। जहां हम पोस्ट ऑफिस RD या पोस्ट ऑफिस FD जैसी सामान्य बचत योजना के साथ-साथ बहुत सारी पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम है। जिसमें हम अच्छा रिटर्न पा सकते है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम निवेश राशि और टैक्सेबिलिटी
योजना के नाम | निवेश राशि | टैक्सेबिलिटी |
सुकन्या समृद्धि खाता (SSY) | सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के अंतर्गत निवेश की राशि न्यूनतम 1000 रूपये हैं, जिसमे निवेशक अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि निवेश कर सकते हैं। | योजना में आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत 1,50,000 रूपये तक की छूट और मैच्योरिटी पूरी होने पर मिलने वाला ब्याज और राशि कर (tax) मुक्त दी जाएगी। |
किसान विकास पत्र (KVP) | योजना में निवेशक न्यूनतम 100 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक की राशि निवेश कर सकते हैं, इसमें अधिकतम निवेश की राशि तय नहीं की गई है। | KVP में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट 80 C के तहत 1 लाख 50 रूपये पर तक के निवेश पर छूट दी जाएगी। |
डाकघर बचत खाता | डाक घर वक्त खाता में निवेशक को न्यूनतम 500 रूपये की राशि निवेश करनी होती है, और अधिकतम राशि तय नहीं की गई है। | आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत अर्जित ब्याज तथा मैच्योरिटी राशि कर मुक्त होगी और 1,50,000 रूपये की कर कटौती भी शामिल होगी। |
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट अकाउंट | योजना में न्यूनतम 1000 रूपये का निवेश किया जा सकता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है। | आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत डेढ़ लाख रूपये तक की कर कटौती प्रदान की जाएगी। |
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) | SCSS में निवेशक न्यूनतम 1000 रूपये से अधिकतम 15 लाख रूपये तक की राशि निवेश कर सकते हैं। | योजना में आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत डेढ़ लाख रूपये तक की कर छूट और ब्याज पर 50 हजार रूपये का TDS रेबेट। |
पाँच वर्षीय डाक घर आवर्ती जमा खाता (RD) | आरडी स्कीम के तहत निवेशक न्यूनतम 100 रूपये राशि से निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम निवेश राशि तय नहीं की गई है। | योजना के अंतर्गत मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से कर योग्य होगा। |
डाकघर मासिक आय योजना खाता (MIS) | MIS योजना में निवेशक को निवेश से पहले 1000 रूपये की राशि जमा करनी होगी, योजना में सिंगल अकाउंट पर अधिकतम 4.5 लाख रूपये और जॉइंट अकॉउंट होने पर 9 लाख रूपये की राशि जमा की जा सकती है। | योजना में निवेशकों को किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी, जिसमे आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत ब्याज भी पूरी तरह कर योग्य होगा। |
15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (PPF) | पीपीएफ योजना में निवेशक न्यूनतम 500 रूपये की राशि जमा कर सकते हैं और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपये का निवेश योजना में किया जा सकता है। | इस योजना में ब्याज पर टीडीएस अर्जित और टीडीएस राशि कर मुक्त होगी। |
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC) | एनएससी के तहत निवेशक न्यूनतम 100 रूपये से लेकर 1000 रूपये की राशि का निवेश कर सकते हैं, योजना में अधिक निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है। | राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र में इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत डेढ़ लाख रूपये तक के कर छूट का लाभ दिया जाएगा। |
सुकन्या समृद्धि स्कीम
इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा विशेषकर लड़कियों के लिए शुरू किया गया है। बेटियों के भविष्य के लिए जैसे – पढ़ाई, शादी आदि खर्च के होने वाले खर्च के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना में ब्याज दर बैंक ब्याज से अधिक होती है। वर्तमान में यह 7.6 % है। आप सुकन्या समृद्धि योजना में 1000/- से लेकर 150000/- रुपये तक सालाना निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियां शामिल हो सकती है, इसमें किया जाने वाला निवेश न्यूनतम 15 वर्ष के लिए किया जाता है।
किसान विकास पत्र (KVP)
kvp scheme को सरकार द्वारा विशेषकर किसानों व कम आय वाले लोगों के लिए शुरू की है। इस योजना में लम्बे अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। इस योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति का पैसा 120 यानि दस वर्षो में दुगुना हो जाता है। इसमें 6.9% सालाना ब्याजदर दी जाती है। आप इसमें न्यूनतम 1000/- रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकते है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSC)
Senior Citizen Saving Scheme स्पेशल 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को बनाई गयी है। वरिष्ठ नागरिको द्वारा इस स्कीम में जमा किए जाने वाले पैसों पर 7.4% ब्याज दिया जाता है। इसे आप न्यूनतम 1000/- से शुरू कर सकते है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना के लिए पांच वर्ष का मेच्योरिटी पीरियड निर्धारित किया गया है। इस योजना में निवेशकों को 6.8% की ब्याज दर के हिसाब से Return दिया जाता है। इस योजना में न्यूनतम राशि ₹100 रूपये से निवेश शुरू किया जा सकता है और अधिकतम निवेश राशि तय नहीं की गई है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लोंग टर्म निवेश योजना है। जिसकी अवधि 15 साल है। इस योजना के अंतर्गत 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि ₹500 है तथा अधिकतम राशि ₹1,50,000 है।
Senior Citizen Saving Scheme Post Office
डाकघर द्वारा चलायी जाने वाली कई महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना Post Office Senior Citizen Saving Scheme 2022 है। सरकार द्वारा 60 से अधिक उम्र वाले लोगों को सीनियर सिटिज़न में Categories किया गया है। यह योजना पोस्ट ऑफिस द्वारा केवल 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए ही बनायीं गयी है।
जैसा की आप सभी लोग जानते ही है कि वर्तमान समय कोविड-19 महामारी का चल रहा है। इस समय लगभग सभी बैंकों का ब्याज दर बहुत कम चल रहा है। वहीं पोस्ट ऑफिस senior citizen saving scheme interest rate 2022 के तहत वर्तमान में लगभग 7.4 % ब्याज दर दे रहा है।
यदि आप Post Office Senior Citizen Scheme interest Calculator 2022 में चेक करेंगे, तो आपको ज्ञात होगा कि आप 5 साल के लिए 5 लाख रूपये का निवेश करने पर आपको कुल 214,482/- रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस प्रकार पांच वर्ष के बाद आपको कुल 714482/- मिलेंगे। जो वर्तमान रिटर्न रेट को देखते हुए अच्छा अमाउंट है।
पोस्ट ऑफिस rd के लिए कुछ प्रमुख बिंदु –
- पोस्ट ऑफिस में यदि आप Recurring Deposit (RD) खाता खोलना चाहते है, आसानी से इसे खुलवा सकते है।
- आप पास के पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते है।
- यदि आपके पास डाकघर बचत खाता पहले से ही खुला है, तो आपको कोई दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता नहीं है।
- खाता नहीं होंने पर आप आधार व पेन कार्ड आवश्य साथ लेकर जाये।
- आप मासिक न्यूनतम 100 रूपये से यह खाता शुरू कर सकते है। और अधिकतम 10 के गुणक में (जैसे- 100, 110, 120..1000000 या और अधिक) कितना ही भी कर सकते है।
- समय अवधि – न्यूनतम 6 माह से लेकर अधिकतम 10 वर्ष के लिए कर सकते है।
- ब्याज – आपको ब्याज तिमाही चक्रबृद्धि की दर से जुड़ता जायेगा। जो परीपकवता (Maturity) में जुड़कर मिल जायेगा।
- यदि आप सीनियर सिटिज़न है, तो आपको फिक्स डिपाजिट या रेकरिंग डिपाजिट पर 0.50% अधिक ब्याज दर मिलेगा।
Post Office MIS (Monthly Income Scheme) 2022
डाकघर मासिक आय योजना एक निवेश योजना है, जिसमे निवेशकों को पहले योजना में 1000 रूपये की राशि जमा करवानी होती है, जो वह एक साल तक नहीं निकाल सकते।
इस योजना में किए गए निवेश पर आवेदकों को 7.9% की दर से वार्षिक ब्याज प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत रिटर्न का लाभ मासिक आय के रूप में लिया जा सकता है।
योजना में सिंगल अकाउंट में निवेश की अधिकतम राशि 4.5 लाख रूपये और जॉइंट अकाउंट में 9 लाख रूपये तक का अधिकतम निवेश किया जा सकता है।
मंथली कितनी इनकम होगी।
पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम में मासिक कितनी राशि मिलेगी यह post office monthly income scheme interest rate 2022 पर निर्भर करता है। वर्तमान में जो भी ब्याज दर होगी उसी आधार पर आपकी मासिक इनकम निर्भर करेगी।
MIS Schame खाता कैसे खुलवाए
MIS scheme में सिंगल या जॉइंट खाता खुलवा सकते है। यह योजना आपको निश्चित मासिक इनकम का मौका देती है। आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर खाता खुलवा सकते है। इसके लिए आपको पासबुक नहीं दी जायगी। बल्कि आपको एक बांड मिलेगा जिसे संभाल कर रखना है।
पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम में निवेशक अगर पूरे समय तक बना रहता है तो 124 महीने में पैसा डबल (how to make money double) यानी दोगुना हो जाता है. पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है
इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार, पात्र निवेशकों में शामिल हैं: (i) एक वयस्क (ii) संयुक्त खाता (अधिकतम 3 वयस्क) (iii) नाबालिग की ओर से या विकृत दिमाग वाले व्यक्ति की ओर से एक अभिभावक (iv) एक नाबालिग अपने नाम पर 10 साल से ऊपर । यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि योजना के तहत कितने भी खाते खोले जा सकते हैं।
पीपीएफ 7.1% प्रति वर्ष की ब्याज ऑफर कर रहा है। ब्याज दर 7.1% (72/7.1 = 10.14) पर बनी हुई है, तो पीपीएफ को आपके पैसे को दोगुना करने में लगभग 10 साल लगेंगे। इसी तरह, सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6% की मौजूदा ब्याज दर पर आपके पैसे को दोगुना करने में लगभग 9.4 साल लगेंगे।
Post Office Saving Scheme Interest Rate (New)
पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम 2022
क्रम संख्या | उत्पाद | ब्याज दर दिनांक 01.04.2020 से 31.12.2020 तक | चक्रवृद्धिता बारंबरता* |
01. | डाकघर बचत खाता (बचत बैंक) | 4.0% | वार्षिक |
02. | 1 वर्षीय टीडी खाता | 5.5% (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/- ) | तिमाही |
03. | 2 वर्षीय टीडी खाता | 5.5% (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/- ) | तिमाही |
04. | 3 वर्षीय टीडी खाता | 5.5% (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 561/- ) | तिमाही |
05. | 5 वर्षीय टीडी खाता | 6.7% (रु. 10,000/- जमा पर वार्षिक ब्याज रु. 687/- ) | तिमाही |
06. | 5-वर्षीय आवर्ती जमा खाता (आरडी) | 5.8% रु. 100/- का परिपक्वता मूल्य। 5 Year = 6969.67 जमा के विस्तार के बाद।. 6 Year = 8620.98 7 Year= 10370.17 8 Year= 12223.03 9Year= 14185.73 10Year=16264.76 | तिमाही |
07. | वरिष्ठ नागरिक बचत योजना | 7.4% (रु. 10,000/- जमा पर तिमाही ब्याज रु.185/-) | त्रैमासिक और भुगतान किया |
08. | मासिक आय योजना खाता | 6.6% (रु. 10000/- जमा जमा पर मासिक ब्याज रु. 55/-) | मासिक और भुगतान किया |
09. | 5 वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र | 6.8% ( रु. 1000/- जमा के लिए परिपक्वता मूल्य रु 1389/-) रुपये के लिए आईटी उद्देश्य के लिए ब्याज अर्जित रु. 1000/- डी.एन. 1stYear= Rs.68.00 2ndYear=Rs.72.62 3rd Year=Rs.77.56 4th Year=Rs.82.84 5th Year=Rs.88.47 | वार्षिक |
10. | सुकन्या समृद्धि खाता | 7.6% | वार्षिक |
10. | पीपीएफ | 7.1% | वार्षिक |
12. | किसान विकास पत्र | 6.9% (124 महीने में परिपक्व होगी) | वार्षिक |
डाकघर बचत योजना के लाभ
- डाकघर द्वारा शुरू की गई बचत योजनाएँ आवेदक को पूरी तरह से जोखिम मुक्त और गैरेंटीड रिटर्न का लाभ प्रदान करती है।
- पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के तहत नागरिकों को बेहतर ब्याजदर और इनकम टैक्स से भी छूट का लाभ दिया जाता है।
- डाक घर बचत योजनाएँ सभी आय वर्ग के नागरिकों के लिए अलग-अलग जारी की गई हैं।
- नागरिक पोस्ट ऑफिस या केंद्र सरकार द्वारा जारी बचत योजनाओं में बिना किसी चिंता के निवेश कर भविष्य में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में 4% से अधिकतम 9% ब्याज दर का लाभ निवेशकों को दिया जाता है।
- डाक घर बचत योजना में आवेदन के लिए नागरिकों को अधिक दस्तावेजों को दिखाने की आवश्यकता नहीं होती।
- बचत योजनाओं में बेहतर रिटर्न का लाभ प्राप्त कर नागरिक अपने भविष्य के लिए बचत करने हेतु प्रोत्साहित हो सकेंगे।
पात्रता व दस्तावेज
- डाक घर बचत योजना में आवेदन करने के लिए देश का कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन के पात्र होगा।
- योजना में ग्रामीण तथा शहरी दोनों ही क्षेत्रों के नागरिक आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए जैसे
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र (डीएल, वोटर आईडी कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?
- खाता कहा खुलवाए – आप नजदीकी डाकघर जाकर खाता खुलवा सकते है।
- डाक्यूमेंट्स – आधार कार्ड, व पेनकार्ड साथ लेकर जाना चाहिए। इसके अलावा आपसे आयु (उम्र) प्रामाण के लिए कोई प्रमाण पत्र माँगा जा सकता है।
- आपका पास एक पोस्ट ऑफिस बचत खाता होना चाहिए है। यदि पहले से बचत खाता चल रहा है, तो दुबारा खुलवाने की आवश्यकता नहीं है।
- आप खाता सिंगल या जॉइंट दोनों ही प्रकार से खुलवा सकते है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम रूल्स
स्कीम्स | रूल्स |
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट | यहां क्लिक करें |
नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट | यहां क्लिक करें |
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट | यहां क्लिक करें |
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट | यहां क्लिक करें |
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट | यहां क्लिक करें |
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट | यहां क्लिक करें |
सुकन्या समृद्धि अकाउंट | यहां क्लिक करें |
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट | यहां क्लिक करें |
किसान विकास पत्र | यहां क्लिक करें |
Helpline Number:
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम से संबधित आपको यदि कोई भी समस्या आती है, या इससे संबधित पूछताछ करने के लिए india post द्वारा helpline number जारी किए गए है।
टॉल फ्री पूछताछ हेल्पलाइन 18002666868 सुबह 9.00 से शाम 6.00 तक। (रविवार और अन्य सरकारी अवकाशों को छोड़कर)
Note: ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करना ना भूलें
Post Office Saving Scheme (F.A.Qs)?
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?
- खाता कहा खुलवाए – आप नजदीकी डाकघर जाकर खाता खुलवा सकते है।
- डाक्यूमेंट्स – आधार कार्ड, व पेनकार्ड साथ लेकर जाना चाहिए। इसके अलावा आपसे आयु (उम्र) प्रामाण के लिए कोई प्रमाण पत्र माँगा जा सकता है।
- आपका पास एक पोस्ट ऑफिस बचत खाता होना चाहिए है। यदि पहले से बचत खाता चल रहा है, तो दुबारा खुलवाने की आवश्यकता नहीं है।
- आप खाता सिंगल या जॉइंट दोनों ही प्रकार से खुलवा सकते है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम क्या है ?
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम डाक घर या केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बेहद ही सुरक्षित और गैरेंटीड रिटर्न देने वाली बचत योजनाएँ हैं, जिनमे नागरिकों को प्रतिमाह योजना की निर्धारित निवेश अवधि तक प्रीमियम का भुगतान करने पर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद बेहतर ब्याजदर के साथ रिटर्न दिया जाता है।
डाकघर बचत योजनाओं में आवेदकों को कितना ब्याज दर प्रदान किया जाता है ?
डाकघर बचत योजनाओं में आवेदकों को योजना के आधार पर अलग-अलग 4% से लेकर 9% तक का ब्याज दर प्रदान किया जाता है।
योजना में कौन-कौन आवेदन करने के पात्र होंगे ?
डाक घर द्वारा चालै गई बचत योजनाओं में देश के कोई भी शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय नागरिक आवेदन कर सकेंगे।
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2022 के तहत कितने योजनाएं है?उत्तर: पोस्ट ऑफिस सेविंग योजना के अंतर्गत अभी तक कुल 09 योजनाएं है, जिनकी जानकारी ऊपर उपलब्ध करा दी गयी है।
टॉल फ्री पूछताछ हेल्पलाइन 18002666868 सुबह 9.00 से शाम 6.00 तक। (रविवार और अन्य सरकारी अवकाशों को छोड़कर)
Conclusion / निष्कर्ष:-
हमने अपने इस लेख के माध्यम से Post Office Saving Scheme 2022 डाकघर बचत योजना आवेदन फॉर्म आपको से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |