Chhattisgarh Ration Card List | CG Ration Card List | khadya.cg.nic.in

Chhattisgarh Ration Card List  CG Ration Card List, छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2023 छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड Cg khadya 

Chhattisgarh Ration Card List: में नाम देखने के लिए आवेदक इसके आधिकारिक पोर्टल khadya.cg.nic.in/ration card पर सूची में अपना नाम देख सकते हैं, राज्य के वह सभी नागरिक जो राशन कार्ड सूची से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे राशन कार्ड 2022, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया आदि प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Chhattisgarh Ration Card 2023 – CG Ration Card List

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट को राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी कर दी है । छत्तीसगढ़ के नागरिको को अब कही जाने की ज़रूरत नहीं होगी । राज्य के जिन लोगो ने अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए या पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाने के लिए आवेदन किया है वे लाभार्थी इस cg khadya ration card search में अपने और अपने परिवार की नाम की जांच कर  सकते है

Chhattisgarh Ration Card  राज्य के नागरिकों को अलग-अलग श्रेणी के आधार पर प्रदान किये जाते हैं, जैसे एपीएल (APL), बीपीएल (BPL) और अन्तोदय (AAY), राज्य के वह नागरिक जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते हैं

उन्हें khadya.cg.nic.in bpl list राशन कार्ड, गरीबी रेखा से नीचे वाले नागरिकों को BPL राशन कार्ड एवं जो बहुत ही ज्यादा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार हैं या जिनके घर में कमाने वाला कोई व्यक्ति ना हो उन्हें AAY राशन कार्ड जारी किये जाते है।

CG Ration Card List 2022 Main Point Highlights:

योजना का नामछत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट
विभागखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
सूची देखने का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

जिन लोगो में अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है वह नागरिक नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है । इसके बाद राज्य के लोग राशन कार्ड लिस्ट में अपना और अपने परिवार का नाम देख सकते है

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड khadya.cg.nic.in/ration card छत्तीसगढ़ में,  Food, Civil Supplies and Consumer Protection Department  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के मुद्दे के लिए आवेदन पत्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं

Chhattisgarh Ration Card  2022 के लाभ

  • आवेदक अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल अपने पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते हैं।
  • कार्डधारक अपने कार्ड का इस्तेमाल बहुत से महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को बनवाने हेतु भी कर सकते हैं।
  • राशन कार्ड धारकों को राशन की दुकानों में प्रति महीने राशन सब्सिडी दरों पर प्रदान की जाएगी।
  • कार्डधारकों को हर महीने सस्ते दामों में कार्ड श्रेणी के आधार पर खाद्य वस्तुएँ जैसे गेहूँ, दाल, चावल, चीनी, कैरोसीन तेल प्रदान किया जाएगा।
  • छत्तीसगढ़ के सभी नागरिक अपने नए राशन कार्ड को बनवाने, उसमे नवीनीकरण करवाने या राशन कार्ड ट्रांसफर करवाने हेतु खाद्य विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • पोर्टल पर जारी सूची में आवेदक अपना नाम अब ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही देख सकेंग, इसके लिए उन्हें कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2022 ऑनलाइन कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको खाद्य तथा आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आपको साइड में जनभागीदारी का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. वहां आपको पहले राशनकार्डो की ग्राम \वार्डवार/ कार्डवार जानकारी  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जिलानुसार अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, निःशक्तजन, ए पी एल (सामान्य परिवार ), आदि प्रकार के राशन कार्ड्स की लिस्ट आ जायगी।
  • इसी प्रकार आपके सामने सभी जिलों के नाम आयगे वहां अपने जिले का चयन करना होगा।
  • इसी प्रकार आपके सामने सभी तहसील के नाम आयगे वहां अपने तहसील का चयन करना होगा।
  •  सब के पश्चात आपके सामने छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट online आ जायगी।

जिलानुसार राशन कार्ड सूची कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको जनभागीदारी का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर Click करना होगा।
  • ऑप्शन पर Click  करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको जिलानुसार राशन कार्ड सूची का Option दिखाई देगा। आपको इस Option पर Click करना होगा।
  • Option पर Click करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर जिलानुसार राशन कार्ड सूची खुल जाएगी।

छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में मौजूद जिलों की सूची

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

khadya.cg.nic.in pds online की जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको होम पेज पर राशनकार्ड की जानकारी वाले विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर राशन कार्ड नंबर दर्ज करके खोजे वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।

छत्तीसगढ़ राशनकार्डो की उ.मू. दुकानवार कार्डवार जानकारी कैस देखें ?

  • सबसे पहली आवेदक इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज पर आपको जनभागीदारी के विकल्प पर क्लिक करके, नए पेज पर राशनकार्डो की उ.मू. दुकानवार कार्डवार जानकारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने अगले पेज पर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका जिला, शहरी/ ग्रामीण, नगरी निकाय/ विकासखंड आदि दर्ज करके देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने दुकानवार कार्डवार की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।

जाति/संवर्ग वार राशनकार्ड की जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहली आवेदक इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज पर आपको जनभागीदारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको जाति/संवर्ग वार राशनकार्ड की जानकारी के विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने जाति/संवर्ग वार राशनकार्ड सूची खुलकर आ जाएगी।

Helpline Number:

पता

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता

संरक्षण विभाग,

ब्लॉक 2, तृतीय तल, इंद्रावती भवन,

अटल नगर (छ.ग.)

Phone: 0771-2511974

Fax 0711-2510820

Email: dirfood.cg@gov.in

Chhattisgarh Ration Card  (F.A.Qs)?

राशन कार्ड को किस विभाग द्वारा जारी किया जाता है ?

राशन कार्ड को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी किया जाता है।छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन माध्यम से जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

छत्तीसगढ़राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन माध्यम से जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य में डिजिटलीकरण के माध्यम से लोगों को घर बैठे ही पोर्टल द्वारा राशन कार्ड बनवाने या इससे सम्बंधित सभी जानकारी एक ही जगह प्राप्त करने हेतु बनाया गया है, जिससे आवेदक राशन कार्ड की लिस्ट में अपने नाम को आसानी से पोर्टल पर देख सकेंगे, इससे उनके समय की भी बचत हो सकेगी और लोगों को सरकारी दफ्तारों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, साथ ही इससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता भी बानी रहेगी।राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदक को किन-किन जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ?

राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदक के पास उसका पहचान पत्र, आवसीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मूल निवास पत्र, जाती प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि दस्तावेज होना आवश्यक है।यदि मुझे खाद्य विभाग से सम्बंधित किसी भी तरह की कोई शिकायत हो तो कहाँ सँपर्क करना होगा ?

यदि आपको खाद्य विभाग से सम्बंधित किसी भी तरह की कोई शिकायत हो तो आप इसके टोल फ्री नंबर :- 1800-233-3663 या 1967 पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।क्या छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हेतु दूसरे राज्य के आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं ?

नहीं, छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हेतु केवल छत्तीसगढ़ राज्य के आवसीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं, अन्य राज्य के नागरिक केवल अपने ही राज्य के राशन कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Note: ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें

यह भी पढ़े – 

Rajasthan Caste Certificate Form PDF 2022 | राजस्थान जाति प्रमाण पत्र

UP Free Laptop Yojana 2022 फ्री लैपटॉप योजना का फॉर्म कैसे भरें

Conclusion / निष्कर्ष:-

हमने अपने इस लेख के माध्यम से Chhattisgarh Ration Card List | CG राशन कार्ड लिस्ट 2022 आपको से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है

यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप  आप हमारी Website: sarkariyojanaacsc.com पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

Leave a Comment