Pan Card Kaise Banaye Mobile Se 2023, 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं ,Pan Card Online Apply, मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन
दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के द्वारा Pan Card Kaise Banaye Mobile Se 2023 | 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं सभी देशों में रह रहे लोगों के लिए उनके Pan Card का होना बहुत जरुरी है, पैन कार्ड (PAN card) के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई किया जाए।
भारत में ज्यादातर फाइनेंशियल ट्रांज़ेक्शन के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है। चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो, या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना या फिर 50,000 रुपये से ऊपर का ट्रांज़ेक्शन, हर जगह पैन कार्ड जरूरत होती है।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की घर बैठे फ्री में ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करे? 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं अगर आप भी जानना चाहते हैं की फोन से पैन कार्ड कैसे बनाएं? तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें
Pan Card Kaise Banaye Mobile Se 2022
पैन कार्ड को ऑनलाइन apply करने के लिए, आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होना आवश्यक है, यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आप इस पद्धति का उपयोग नहीं कर सकते है।
आप इस पैन कार्ड को अपने सभी कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक होता है और आधार कार्ड के द्वारा ही बनाया जाता है जिस वजह से यह पैन कार्ड हर जगह मान्य होता है। लेकिन आज हम आपको अपने मोबाइल फोन से पैन कार्ड बनाने का आसान तारिका बताएंगे जिससे आप अपने घर बैठे बना सकते हैं।
Free Pan Card Kaise Banaye Main Point Highlights:
Post Name | E-Pan Card Free Kaise Banaye Free E Pan Online Apply |
Benefit | Get Free Pan Card |
Beneficiary | Indian Citizen |
Apply Process | Online |
Official Website | Click Here |
पैन कार्ड क्या है? (What is pan card?)
PAN Card आयकर विभाग भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है. जिसके जरिये हम भारत के नागरिक भारत सरकार को अपना TAX Pay करते है. या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना या फिर 50,000 रुपये से ऊपर का ट्रांज़ेक्शन, हर जगह पैन कार्ड जरूरत होती है।
पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है Pan Card Full Form In Hindi – Permanent Account Number/स्थायी खाता संख्या जिसे स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number) भी कहा जाता है.जिस तरह आधार कार्ड आपके लिए जरूरी है, पैन कार्ड में 10 अंकों की अल्फान्यूमेरिक संख्या होती है,
जो कि Income Tax Department (आयकर विभाग) के द्वारा निर्धारित की जाती है। इसमें आपकी जरूरी डिटेल्स जैसे- आपका नाम, जन्म दिनांक, पिता का नाम, आपके हस्ताक्षर, आपका फोटो भी इसमें होता है।
Free Pan Card (Required Documents):
- आधार कार्ड/Aadhar Card
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर/Aadhar card to Linked mobile Number
Pan Card Kaise Banaye Mobile Se Online Apply
अगर आप नहीं जानते कि ‘ मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं’ (Pan Card Kaise Banaye Mobile Se) तो जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया काफी आसान है, जो कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले आपको मोबाइल पर Chrome Browser में जाकर Incometax.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक होमपेज आ जाएगा। इस Homepage पर आपको कई अन्य विकल्पों के साथ एक Quick Links का विकल्प भी दिखाई देगा, आपको उस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- मोबाइल पर आपको कई अन्य विकल्पों के साथ एक Instant E-PAN का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
- मोबाइल से आपको Get New e-PAN’ के विकल्प पर क्लिक करना है। यह मोबाइल से पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में अगला विकल्प है।
- अब आपको अपनी 12 अंको की Aadhar Card संख्या लिख कर “ i Confirm that” के विकल्प पर क्लिक करना है और Continue पर क्लिक करें।
- मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा जो आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा। ऐसे में इस ओटीपी को enter करके Sumbit करे और जिसे आपको वेरीफाई करना है
- मोबाइल मैं आपके सामने आपका का सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा, जो आपके आधार में होगा. आपको सब कुछ सही से चेक कर लेना है
- इसके बाद Accept पर click करेंगे और continue पर क्लिक करेंगे।
- अब आपका e-PAN Card बन चुका है आपके साथ successfully का मैसेज आ जाएगा।
Mobile Se PAN Card Status कैसे चेक करें?
मोबाइल से पैन कार्ड ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है आप NSDL वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन PAN कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है।
NSDL आपने ग्राहकों को PAN कार्ड स्टेटस चेक करने की सुविधा भी प्रदान करती है आप निर्धारित समय सीमा (आवेदन फॉर्म जमा करने के 3 दिनों के पश्चात) में अपने पैन कार्ड की स्टेटस चेक कर सकते है। SMS के माध्यम से PAN Status Check करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS ऑप्शन को खोले और “NSDLPAN” टाइप करने के बाद 15 अंकों की पावती संख्या (Acknowledgement Number) टाइप करें।
- मैसेज टाइप करने के इसे “57575” पर भेज दें। आपको जल्द ही अपने पैन कार्ड के स्टेटस को लेकर एक सन्देश (SMS) प्राप्त होगा।
मोबाइल से Pan Card Download कैसे करे?
- मोबाइल से Pan Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- उसके बाद होम पेज पर आपको Quick Links के नीचे दिए गए विकल्प ( Instant E-PAN ) पर Click करना है।
- आपके सामने अगला New Page खुल जाएगा जहां पर आप को इस पर ( Check Status/ Download PAN ) के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब अपना 12 अंको का aadhar card number Submit करें और continue पर click करें।
- आपके Registerd Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे OTP BOX मैं डाल कर Continue पर क्लिक करना है।
- आपके सामने दो विकल्प देखने को मिलेंगे 1 ( View E PAN ) 2 ( Download E PAN )
- अब Download पर क्लिक करेंगे। इस प्रकार आपका PAN Card PDF File डाउनलोड हो जाएगा और आप इसे किसी भी दुकान से Print करवा सकते हैं।
Free Pan Card Kaise Banaye (F.A.Qs)?
How to apply for an instant e PAN card?
If you want an instant PAN card so you can visit its official website income tax.gov.in and click instant e pan and fill in some information now your pan card will be ready for use.
How to download an instant e PAN card?
if you want instant e PAN card download visit official website income tax.gov.in and click instant e pan and click again Check status/ download Pan. Now enter your Aadhaar number and fill OTP now click download PAN card option.
What are the fees of instant e PAN card apply online?
It is free of cost no any charges for apply instant e PAN card online.
5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं?
यदि आपको अचानक पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ जाती है तब आप Free E-PAN Card बना सकते हैं जिसे बनाने में सिर्फ आपका 5 मिनट का समय लगता है और इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्री में मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं?
फ्री में मोबाइल से पैन कार्ड बनाना बहुत ही सरल है इसका तरीका यहां पर बताया गया है इस वेबसाइट में चेक कर सकते हैं।
Note: ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें
Conclusion / निष्कर्ष:-
हमने अपने इस लेख के माध्यम से Pan Card Kaise Banaye Mobile Se 2022 | 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं आपको से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |